¡Sorpréndeme!

Rahul Gandhi: बीजेपी का हल्ला बोल, राहुल गांधी की खुली पोल! | Latest Update | Congress Vs BJP

2024-07-06 1 Dailymotion

Rahul Gandhi: माहौल तगड़ा है में बात करेंगे... राहुल गांधी के सियासी ड्रामे की... जो उन्होने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर की है...राहुल गांधी वैसे तो यहा लोको पायलटों की परेशानियों पर चर्चा करने गए थे.. लेकिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जिस तरह राहुल गांधी की फिल्मी टीम 8-8 कैमरामैनों के साथ पहुंची.... उस सियासी नौटंकी का पर्दाफाश हो गया...राहुल के इस कारनामे का सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है..जनता राहुल की राजनीति पर सवाल उठा रही है.. तो बीजेपी भी राहुल को घेर रही है... इस मुद्दे पर चर्चा के लिए हमारे साथ गेस्ट भी मौजूद रहेंगे.. लेकिन पहले देखिए ये खास रिपोर्ट...